आज ग्राम पंचायत जगत में ग्राम सभा आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि गॉव के स्थानीय लोगों को -प्रधानमंत्री राषटरीय सवासथय सुरक्षा मिशन के तहत लोगों के आधार कार्ड न व राशन कार्ड जोडना
इसी तरह ग्रामीण सवासथय एंव सवचछता समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता जगत पंचायत के उप प्रधान व सवासथय समीति के अध्यक्ष चुहडु राम जी ने की, बैठक में सवासथय विभाग health Center सामरा व उरेई के MPW (कर्मचारी) उपस्थित रहे उन्होंनें बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री राषटरीय सवासथय सुरक्षा मिशन के बारे में जानकारी दी साथ में आसा वर्कर भी इस बैठक में उपस्थित थे जिन्होंने बैठक में शामिल प्रतिभागीयों को इस मिशन से जोडने का दस्तावेज़ीकरण करने में सहायता की
बैठक में जगत, भटाडा, मसोडी, लघोंता, गुवाड, उरेई, घटोर, थोकला के गाँवो के स्थानीय लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई
स्थानीय लोगों ने बैठक में यह समस्या रखी कि हमे सवासथय विभाग से सीजनल बिमारीयों के उपचार के लिए दवाईयॉ उपलब्ध करवाई जाए सर्दी, बुखार, टाईफाईड, मलेरिया, दस्त -उलटी इत्यादि बिमारीयों की दवाईया उपलब्ध करवाई जाए
क्योंकि यहॉ यह उपचार भी उपलब्ध नहीं है
विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि हमारे health center में दवाईयॉ नही होती है पहले दवाइयों की सप्लाई आती थी लेकिन अब सप्लाई नही आती है इसके बावजूद अगर यहॉ की पंचयात लिखित मॉग करे तो दवाईयॉ उपलब्ध हो सकती है
भारत सरकार व हिमाचल सरकार सवासथय के उपर दर्जनो सकीमे चला रही है फिर हमारी पंचायतो जगत व रणूहकोठी के लोगों को सवासथय उपचार क्यों नहीं, छोटी -छोटी बिमारीयों के उपचार के लिए धरवाला, भरमौर, व चंबा जाना पड़ता है आख़िर यहॉ के लोगों के साथ ऐसा अन्याय क्यों
सरकार व विभाग के दावे कागजों व भाषणो तक ही सीमित क्यों
बैठक में शामिल लोगों ने विभाग से पंचायत के माध्यम से मॉग रखी है कि यहॉ के लोगों को सीजनल बिमारीयों की दवाईया उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोगों का सवासथय उपचार मिल सके
बैठक में उपस्थित प्रतिभागी व सरकारी कर्मचारी