Site icon रोजाना 24

जियालाल कपूर ने सात शिलान्यास व एक उद्घाटन की करी तैयारी.

रोजाना24,चम्बा :- मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के भरमौर दौरे को लेकर विधायक ने अधिकारियों व कर्मचारियों की खूब कसरत करवाई.भरमौर पांगी विस क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने आज जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 22 से 25 नवम्बर के बीच भरमौर दौरे पर पहुंच रहे हैं. बैठक का उद्देश्य मुख्यमंत्री हि प्र के भरमौर दौरे के दौरान शिलान्यास,उद्घाटन व मांगों की सूचि तैयार करना था.बैठक में विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत धन को कोई भी विभाग वापिस (सरैंडर) नहीं करेगा.जिसे जो लक्ष्य दिए गए हैं उन्हें पूरा करें.ड्यूटी से भागने वालों की सूचना प्राप्त होते ही उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी.उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर हर माह बैठक कर समीक्षा की जाए.कार्य निष्पादन मैं आने वाली समस्याओं को बैठक में हल किया जाए .डयूटी के दौरान भ्रष्टाचार व लापरवाही के आरोपी से कोई सहानुभूति नहीं रखी जाएगी.

बैठक में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सात शिलान्यास व एक उद्घाटन की योजना तैयार की गई.

जिसमें

1.अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी कार्यालय के पास पार्किंग स्थल का शिलान्यास.

2.ददवां के पास पुलिस स्टेशन भवन का शिलान्यास.

3.ददवां के पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन का शिलान्यास.

4.भरमौर हैलिपैड के पास अस्पताल भवन का शिलान्यास.

5.पालिन पूलिन में पेयजल योजना का शिलान्यास.

6.रावमापा गरोला में विज्ञान प्रयोगशाला ब्लॉक का शिलान्यास.

7.होली में चिकित्सक आवास कालोनी का शिलान्यास.

8.भरमौर में निर्मित शॉपिंग कम्पलैक्स का लोकार्पण किया जाएगा.

उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तैयारी गांव के पास फ्लड प्रोटेक्शन कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि गांव व लोगों को जल्द सुरक्षा व सुविधा प्रदान की जा सके.बैठक में भरमौर उपमंडल में खाली पदों पर चर्चा करते हुए कहा कि इन पदों को चरणबद्ध तरीके से भरे जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आगामी विस सत्र में भरमौर पांगी विस क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रश्नों के जबाव तैयार रखें.

बैठक में एडीएम भरमौर पी पी सिंह,बीडीसी अध्यक्ष नीलम ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष अरुण कुमार, भरमौर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों,अधिकारी वर्ग में डॉक्टर सतीश कपूर सहायक निदेशक पशुपालन, खंड विकास अधिकारी भरमौर किशन ठाकुर,पुलिस इंस्पेक्टर नितिन चौहान, सब डिविजनल आयुर्वेदा ऑफिसर अनिल गर्ग,व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Exit mobile version