44 करोड़ के नुक्सान की भरपाई के लिए सरकार ने दिए 15 लाख !

रोजाना24,चम्बा :- सितम्बर माह में बरसात से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए सरकार ने भरमौर क्षेत्र में पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने विशेष सहायता राशी दी है.बड़े स्तर पर हुए नुक्सान के एवज में यह राशी ऊंट के मुंह में जीरा समान ही है.

सितम्बर माह में लौटते मानसून ने प्रदेश भर में जमकर तबाही मचाई थी.चम्बा जिला में इसका प्रभाव बहुत अधिक था.लो नि वि भरमौर मंडल के अंतर्गत आने वाले 42 सड़क मार्ग इस बरसात की भेंट चढ़ गए थे . विभागीय आकलन के अनुसार लो नि वि को करीब 44 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ था.

विभाग ने सड़क मार्गों की मुरम्मत के लिए सरकार से इस संदर्भ में बजट मांगा तो सरकार ने डेढ माह बाद विभाग को 15 लाख रुपये जमा दिए .सरकार से मिली मुट्ठी भर मदद पर अब कोई कुछ कह नहीं पा रहा है.विभागीय अधिकारी तो इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.हालांकि दबी जुबान में भाजपा के ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिना पैसों के काम चलाना मुश्किल हो रहा है.अगर सरकार ने जल्द अतिरिक्त राशी जारी नहीं की तो क्षेत्र में चल रहे सड़कों के मुरम्मत कार्य बंद हो सकते हैं.

44 करोड़ के नुक्सान के एवज में मिले 15 लाख की राशी को क्षेत्र के लोगों ने ‘मजाक राशी’ का नाम दे दिया है.प्रदेश युंका महासचिव सुरेश ठाकुर ने इस पर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भाजपा सरकार को चम्बा जैसे पिछड़े जिले में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को लेकर कोई संवेदना नहीं है.सरकार अगर अनुमानित नुक्सान का एक प्रतिशत राशी भी जारी कर देती तो माना भी जा सकता था कि सरकार पिछड़े जिला के लोगों की सहायता करना चाहती है.लेकिन यहां तो सरकार ने सड़क मुरम्मत के नाम पर 15 लाख की ‘मजाक राशी’ जारी की है.

इस संदर्भ में सरकार का बचाव करते हुए लोनिवि भरमौर मंडल के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम बताते हैं कि विभाग के पास बिना बजट के पांच करोड़ तक के कार्यों को पूरा करने के अधिकार हैं.उन्होंने कहा कि सरकार के पास नुकसान की भरपाई के लिए आकलन भेजा गया है.उन्हें उम्मीद है कि इसी वित्त वर्ष में बड़ी राशी भरमौर लोनिवि मंडल को जारी हो जाएगी.तब तक विभाग टूट चुकी सड़कों की मुरम्मत कार्यों में पूरी तरह जुटा हुआ है.