औचक निरीक्षण के बाद कन्या हॉस्टल भरमौर में दिखा बदलाव !

रोजाना24,चम्बा :- औचक निरीक्षण के बाद छात्रावास की छात्राओं को मिली और सुविधाएं.

दो नवम्बर को कन्या छात्रावास,कस्तूरबा गांधी छात्रावास भरमौर में अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी भरमौर ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था जिस पर पाया गया था कि छात्राओं को ठंड से बचने के लिए हीटर की व्यवस्था नहीं थी तो वहीं समय जानने के लिए दीवार घड़ी तक नहीं थीं.छात्राओं ने खेलने के लिए इंडोर गेम उपलब्ध करवाने की मांग भी की थी.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने हॉस्टल वार्डन व प्रधानाचार्य को छात्राओं के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे.

औचक निरीक्षण के बाद रोजाना24.कॉम ने व्यवस्थाओं की फिर से पड़ताल की तो हॉस्टल में हालात बदले बदले बदले दिख रहे थे.छात्रावास के सभी कमरों में हीटर,दीवार घड़ियां मौजूद थे छात्राएं अपने खेल के समय में इंडोर खेलों में मशगूल थी तो कुछ छात्राएं पढ़ाई में व्यस्त थीं.

छात्रावास में साफ सफाई भी पहले से बेहतर दिख रही थी.

हॉस्टल वार्डन प्रवीण कुमारी ने कहा कि छात्रावास में पहले भी कोई समस्या नहीं थी कुछ सामन्य सामान छात्राओं ने अपनी सार्वजनिक जरूरत के अनुसार मांगा है जो उन्हें मिल गया है.

प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि छात्रावास में शिकायत व सुझाव पेटी स्थापित की जा रही है जिसके माध्यम से छात्राएं अपनी शिकायत व सुझाव से प्रशासन को अवगत करवा सकेंगी.उन्होंने कहा कि छात्राओं की स्वास्थ्य निगरानी के लिए शीघ्र ही खंड चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाया जाएगा ताकि छात्राओं के खानपान पर बेहतर कार्य किया जा सके.उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण समय समय होते रहने चाहिए इससे कार्य के लिए सतर्कता व क्षमता का विस्तार होता है.