Site icon रोजाना 24

भीड़भाड़ वाले बाजार में पटाखे बेचने पर पुलिस की चेतावनी…बेअसर !

रोजाना24,चम्बा :- दीपावली त्योहार के अवसर पर भरमौर क्षेत्र के बाजार नयी नयी सजावटी वस्तुओं नव वर्ष कलैंडर,पूजा सामग्री,लाईट लड़ियां,मोम व मिट्टी के दिये,के साथ साथ पटाखों से सजे हुए हैं.लोगों ने दीपावली के लिए आवश्यक सामग्री की जमकर खरीदारी की.

बाजार में बिक रहे पटाखों से आगजनी की सम्भावना के चलते पुलिस ने आज भरमौर के बाजार में दुकानदारों को पटाखे हैलीपैड में बेचने के निर्देश दिए.पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने बाजार में पटाखे बेच रहे दुकानदारों को हिदायत दी कि वे तुरंत पटाखों की बिक्री बंद कर इन्हें हैलीपैड में बेचने के निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में आतिशबाजी रखने के कारण आगजनी का खतरा बना रहता है .लोगों को इस खतरे से बचाने के लिए प्रशासन ने पटाखे बेचने के लिए हैलिपैड मैं जगह चयनित की है.उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार भीड़ भाड़ वाले स्थान से तुरंत पटाखे हटा लें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस प्रभारी के निर्देशों पर कुछ दुकानदारों ने इसे अनसुना कर दिया तो कुछ दुकानदारों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि प्रशासन ने पटाखे बेचने के लिए कौन सा स्थान कब तय किया.अब जबकि एक दिन बाद दीवाली है तो पुलिस नियम कानून दिखाने लगी है.दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को यह दिशा निर्देश समय रहते जारी कर दुकानदारों को अवगत करवाना चाहिए था.

व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान विनोद शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में व्यापार मंडल के पास न तो पुलिस व न ही प्रशासन की ओर से कोई सूचना आई है जिससे हम दुकानदारों को जानकारी दे पाते.

पुलिस की चेतावनी के बाद भी दुकानदारों ने बाजार में ही पटाखे बेचने का सिलसिला जारी रखा है.

दीवाली के मद्देनजर प्रशासन के अलर्ट पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि अग्निशमन विभाग,सिचाईं एव जन स्वास्थ्य विभाग,लोनिवि,व स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.उन्होंने कहा कि आज के दौर में दुकानदार काफी समझदार व पढ़े लिखे हैं आतिशबाजी के खतरे की सम्भावना को देखते हुए उन्हें स्वयं ही पटाखे बेचने के लिए उचित स्थान पर जाना चाहिए.

कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों से पटाखे हटा लिए हैं लेकिन अधिकतर दुकानदार अभी भी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं और बाजार में ही पटाखे सजाए हुए हैं.

Exit mobile version