Site icon रोजाना 24

परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में इन मुद्दों पर होंगे फैसले !

रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय उपमंडल भरमौर की परियोजना सलाहकार समिति क़ी बैठक 29 अक्तूबर को होगी.संयुक्त कार्यालय भवन के सभागार में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर करेंगे.बैठक में चालू वित्त वर्ष की बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुसार 30 सितम्बर तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी वहीं इस वित्त वर्ष में जिन विभागों द्वारा विकास कार्यों पर धन खर्च नहीं किया जा सका है उस अतिरिक्त घन को सरेंडर करने चर्चा की जाएगी.वहीं क्षेत्र में खाली पड़े पदों पर चर्चा कर इन्हें भरने के प्रयास किए जाएंगे.

क्या परियोजना सलाहकार समिति ?

जनजातीय क्षेत्रों के विकास हेतु गठित यह विशेष समिति है जिसके अध्यक्ष विस के विधायक होते हैं.उपमंडलाधिकारी समिति के सचिव व उपमंडल से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी इसके सदस्य होते हैं.क्षेत्र के जनमानस से जुड़े विशेष विकास कार्यों को समिति के समक्ष लाने व उनके बेहतर निष्पादन पर नजर रखने के लिए कुछ गैर सरकारी सदस्य भी मनोनीत किए जाते हैं जिन्हें कि विधायक व समिति अध्यक्ष के आंख,कान,व परामर्श दाता माना जाता है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि बैठक में परियोजना सलाहकार समिति के सभी सदस्य अपनी पूरी रिपोर्ट लेकर उपस्थित रहेंगे.

Exit mobile version