घर वाला घर नहीं हमें किसी का डर नहीं.यह कहावत आजकल भरमौर की व्यवस्था को देखकर बिलकुल सटीक लग रही है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर हैं.विभागाध्यक्ष को मुख्यालय में न पाकर भरमौर मुख्यालय में तैनात कुछ कर्मचारियों की पौ बारह रही है.आजकल कार्यालयों से कर्मचारी नदारद ही दिख रहे हैं.वहीं कुछ कर्मचारी तो सहयोगी कर्मचारी से कार्यालय का हाल मोबाइल फोन से ही जानकर तय करते हैं कि कार्यालय में काम है या नहीं.कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण दूर दराज के लोगों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश युकां महासचिव एवं जिला प्रभारी नूरपुर सुरेश ठाकुर ने कहा कि वे आज लोगों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए साढे ग्यारह बजे लघु सचिवालय पहुंचे लेकिन वहां पर बहुत से कार्यालयों की कुर्सियां खाली पड़ी थीं.आस पास के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि कुछ कर्मचारी अभी हाजिरी लगा कर बाहर गए हैं तो कुछ दशहरे की छुट्टी मनाने निकल गए हैं.सुरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यालय में लोक प्रमाण पत्र व अन्य कार्यों से पहुंचने वाले लोग को बार बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
उधर इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि कार्यालयों के कुछ कर्मचारी आवश्यक बैठक के लिए चम्बा गए हुए थे जिस कारण एक दिन के लिए उत्पन हुई हो सकती है.उनकी अनुपस्थिति में अगर कोई कर्मचारी अधिकारी कार्यालय बिना बताए अनुपस्थित रहा है तो उसकी जांच की जाएगी.