Site icon रोजाना 24

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में विरोधी कम,अपने ज्यादा रहे निशाने पर.

रोजाना24,चम्बा :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर की बैठक ठाकुर सिंह भरमौरी के आवास पर हुई आयोजित.विस चुनावों के बाद आज भरमौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर ने की.बैठक में पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी,जिला परिषद सद्स्य अमित भरमौरी,सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.बैठक को सम्बोधित करते हुए अमित भरमौरी ने कहा कि पिछले चालीस वर्षों से भरमौर कांग्रेस एक जुट थी लेकिन कुछ चाटुकार व मतलब परस्त लोगों ने पार्टी का विभाजन कर डाला है.उन्होंने कहा कि वे पार्टी को खत्म नहीं होने देंगे.उन्होंने पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ब्रहमानंद व सुरजीत भरमौरी को भी इशारों इशारों में विल टिकट हासिल करने की चुनौती दे डाली.

इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि मौजूदा सरकार नालायक व विधायक नालायक हैं जिन्हे यही समझ नहीं आ रहा कि सरकार कैसे चलाई जाए.उन्होंने कहा कि बरसात के कारण आई आपदा के कारण भरमौर की सड़कें बह गई हैं और विधायक तब गले कहने में व्यस्त हैं.

उन्होंने कहा कि आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अधिकारिक बैठक है इसमें कांग्रेस के बनावटी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी शामिल होना चाहिए था जो कि उनकी पीठ पीछे बुराई करते हैं.आज खुले मंच से सबको बताना चाहिए कि कांग्रेस के सच्चे सिपाही कौन हैं.

बैठक का मुख्य उद्देश्य चाहे कुछ भी हो लेकिन भाषणों से यही महसूस हो रहा था कि उन्हें राजनीतिक चुनौतियों से पार पाने के लिए अब ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है.और यह चुनौतियां विपक्षी पार्टी से ही नहीं बल्कि पार्टी के भीतर से उभर रहे नये नेताओं से मिल रही हैं.

Exit mobile version