मिले राहत भरे सिलेंडर !

रोजाना24,चम्बा :- 200 गैस सिलेंडर पहुंचे भरमौर .

बग्गा के पास बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित सड़क मार्ग के कारण भरमौर क्षेत्र के लिए आवश्यक वस्तुओं की हो रही कमी को पूरा करने के लिए भरमौर प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है.जिसके पहले चरण में आज घरेलु गैस के 200 सिलेंडर पिकअप वाहन के माध्यम से बाधित स्थल से पार करवाए गए.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि भरमौर क्षेत्र में गैस सिलेंडर की सबसे ज्यादा समस्या थी जिसके बिना लोगों को बेहद समस्या आ रही थी.उन्होंने कहा कि बाधित स्थल पर छोटे पिकअप वाहन से गैस सिलेंडर भरमौर मुख्यालय पहुंचाए गए हैं.क्षेत्र में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं आने दी जाएगी.अभी क्षेत्र के गोदामों में पर्याप्त खाद्य सामग्री मौजूद है अगर समस्या हुई तो उसके लिए हैलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की जा सकती है.उन्होंने कहा कि एनएचपीसी ने आठ से दस दिन का समय मांगा है.इस अवधि तक आवश्यक वस्तुओं को छोटे वाहनों से ढोने की व्यवस्था की जाएगी.गैस सिलेंडर की आपात व्यवस्था करने पर लोगों ने प्रशासन का धन्यवाद किया है.लोगों का कहना है कि भरमौर प्रशासन संवेदनशीलता के साथ व्यवस्थाएं तैयार कर रहा है.

वहीं गैस वितरक रोशन लाल शर्मा ने कहा कि भरमौर पहुंचे गैस सिलेंडरों का वितरण शुरू कर दिया गया.यह गैस सिलेंडर मांग अनुसार हर रोज पहुंचाए जाएंगे.