Site icon रोजाना 24

जिला प्रशासन की भी सुनती एनएचपीसी !

रोजाना24,चम्बा :- 22 से 24 सितंबर को बरसात के कारण बग्गा नामक स्थान के समीप एनएचपीसी के डैम में धंस गए सड़क मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खुलवाने के लिए एनएच प्राधिकरण,जिला प्रशासन के अलावा भरमौर प्रशासन भी प्रयासरत है.बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित होने के कारण भरमौर क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कमी होने लगी है.तो वहीं खाद्य सामग्री के दाम भी दोगुने मुल्य तक पहुंच गए हैं.

बग्गा के पास धंसे सड़क मार्ग पर बड़े वाहन योग्य सड़क मार्ग बहाल करने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने एन एच प्राधिकरण न एनएचपीसी के अधिकारियों से वार्तालाप  भी किया था.एडीएम भरमौर ने कहा कि उनके उपमंडल में प्रतिदिन उपयोग होने वाली वस्तुओं की कमी होने लगी है तो वहीं सब्जियों आदि के मुल्य बढ़ने की भी सूचनाएं आ रही हैं.उन्होंने कहा कि भरमौर में पैट्रोल गैस सिलेंडर व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही तुरंत शुरू किया जाना आवश्यक है.उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में आपात स्थिति जैसा माहौल तैयार हो रहा है इस संदर्भ में उन्होंने उपायुक्त चम्बा को भी सूचित कर दिया है ताकि जिला प्रशासन जल्द व प्रभावी निर्णय ले सके.

वहीं इस मामले में उपायुक्त चम्बा हरिकेष मीणा ने कहा कि उन्होंने एनएच प्राधिकरण व एनएचपीसी अधिकारियों को जल्द बाधित स्थल को बहाल करने के निर्देश दिए हैं उनहोंने कहा कि बाधित स्थल पर  काम किस रफ्तार से अंजाम दिया जा रहा है इसकी समीक्षा भी की जा रही है.

एनएच प्राधिकरण 154ए के अधिशाषी अभियंता दिवाकर पठानिया ने कहा प्राधिकरण आपात स्थिति को मद्देनजर रख कर सड़क मार्ग को बड़े वाहनों की आवाजाही योग्य बनाने पर कार्य कर रही है.हालांकि इस मामले एनएचपीसी की ओर से अभी कोई सहयोग नहीं मिला है.

गौरतलब है कि बाधित स्थल एनएचपीसी के अंतर्गत है जिस पर काम बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है.न तो कंकरीट का कोई आधार बनता दिख रहा है व न ही क्रेट की दीवार जैसा कुछ सामने आ रहा जिससे लोगों को महसूस हो कि सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए एनएचपीसी गम्भीर है.

लोगों को अब आशा कल चम्बा में होने वाली  विधायकों की प्रशासनिक कमेटी की बैठक के निर्णयों पर टिकी है.नूरपुर विस के विधायक राकेश पठानिया की अध्यक्षता में विधायकों की इस कमेटी में में चम्बा जिला की समस्याओं व उनके निवारण पर कुछ फैसले लिए जाएंगे जिसमें इस सड़क मार्ग का मुद्दा भी शामिल होगा.

Exit mobile version