नशा माफिया के लिए खौफ का दूसरा नाम है यह एसपी !

रोजाना24,चम्बा :-पुलिस ने चम्बा जिला में मात्र नौ माह में 72 किग्रा चरस पकड़ी है.चम्बा पुलिस के लिए चरस की इतनी अधिक मात्रा इस कम अवधि में पकड़ने का यह रिकॉर्ड है.वर्ष 2018 में चम्बा ज़िला में मादक द्रव्य अधिनियम 1985 की धारा 52 A का अनुसरण करते हुए अभियोजन से पहले पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ मोनिका भटुंगरू की देख रेख में अब तक 62 अभियोगों में 72.038 किलो ग्राम चरस पकड़ी है.जबकि इस अवधि में 9.830 ग्राम कोकीन भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है.अदालत से  14 अभियोगों में निर्णय आने के बाद पुलिस ने इसमें से 15.090 किलो चरस को पुलिस लाइन चंबा में  जला कर नष्ट कर दिया गया है |जबकि शेष 48 मामलों में अदालत में सुनवाई चल रही है.

चम्बा जिला में नशा कारोबार पर नस्ल कसने के लिए जिस स्तर पर अभियान चलाया हुआ है उससे जिला भर के सामान्य लोग पुलिस को सम्मान देने लगे हैं.लोगों का कहना है कि चम्बा जिला में तैनात पुलिस अधीक्षक ने चरस,कोकीन,व शराब के अवैध कारोबारियों पर जो शिक्षा कसा है उससे युवा वर्ग को नशा व उसके कारोबार से दूर रहने की नसीहत मिली है.लोगों का कहना है कि जिस प्रकार पुलिस नशा कारोबार के खिलाफ कोई नरमी न दिखाकर सिर्फ अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा कर लोगों में सम्मान पा रही है अगर ऐसा ही व्यवहार सब पुलिस कर्मी हर कार्य में शामिल करें तो पूरा जिला अपराध मुक्त हो जाएगा वहीं अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होना जानकर लोग पुलिस की मदद करने के लिए स्वयं आगे आएंगे.