Site icon रोजाना 24

व्यापार मंडल पर भारी पड़ रहे अस्थाई दुकानदार.

रोजाना24,चम्बा :- जन्माष्टमी पर्व को भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में लगने वाले आठ दिवसीय मेलों के लिए लगायी गई अस्थाई दुकानें दस सितम्बर को मेले समाप्त होने के बाद भी लगी हुई हैं.

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भरमौर ने छब्बीस अगस्त को चौरासी मंदिर परिसर में मेले के दौरान अस्थाई दुकाने लगाने के लिए प्लॉट आबंटित किए थे.जिस कारण प्लॉट खरीदते ही अ़स्थाई दुकानदारों ने सताईस अगस्त को ही दुकानें सजा दी थीं.अब जबकि इन दुकानों को लगे हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है जिससे मुख्यालय के दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित होने लगा है.व्यवसाय प्रभावित होते जान व्यापार मंडल भरमौर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिखानी शुरू कर दी है.व्यापार मंडल भरमौर ने चौरासी परिसर से दुकाने हटाने के लिए पहले ग्राम पंचायत का दरवाजा खटखटाया जिस पर  ग्राम पंचायत प्रधान सुलोचना कपूर ने कहा कि पंचायत ने निर्धारित अवधि के लिए प्लॉट नीलाम किए थे अब जबकि अवधि समाप्त हो चुकी है तो इन दुकानदारों को परिसर खाली कर देना चाहिए.उन्होंने कहा कि अब पंचायत के ऊपर अस्थाई दुकानदारों की कोई जिम्मेदारी नहीं है.

पंचायत के फरमान पर भी दुकानदारों ने जब चौरासी परिसर खाली न किया तो आज दोपहर को व्यापार मंडल प्रधान विनोद शर्मा,सचिव रंजीत शर्मा की अगुआई में दुकानदारों ने चौरासी परिसर के अस्थाई दुकानदारों से दुकानें हटाने की अपील की.जिस पर कुछ दुकानदारों का कहना था कि बग्गा के पास सड़क मार्ग बंद है जिस कारण वे अपना सामान नहीं ले जा सकते.

अब देखना यह है कि कल तक यह अस्थाई दुकानदार चौरासी परिसर को खाली करके हैं या नहीं.अगर यह दुकानदार कल चौरासी परिसर को खाली नहीं जल करते तो दुकानदार पुरातत्व विभाग,पंचायत व प्रशासन के खिलाफ न्यायालय में मोर्चा खोलने पर भी प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं.

Exit mobile version