Site icon रोजाना 24

देश के 131 ‘शिक्षक श्री’ अध्यापकों में एक ‘गद्दी’ भी शामिल !

रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर में प्राथमिक से उच्च शिक्षा ग्रहण कर प्रधानाचार्य के पद तक पहुंचे रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क को ‘शिक्षक श्री अवार्ड’ से नवाजा गया है.गद्दी समुदाय से सम्बंधित किसी अध्यापक को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया गया है.5 सितम्बर को दिल्ली के इंडियन सोसाईटी ऑफ इंटरनैशनल लॉ,वीके कृष्सिंण मेनन भवन,भाग्यवान दास भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्यार सिंह चाढ़क के न पहुंच पाने के कारण उनको यह अवार्ड डाक द्वारा घर पहुंचाया गया है.समरसता मंच के सचिव मनीष शर्मा ने प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क को 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा आयोजित हुए अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था.लेकिन उस दौरान प्यार सिंह चाढ़क की माता का देहान्त होने की वजह से वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए थे.प्यार सिंह चाढ़क को यह आवार्ड बच्चों को वैज्ञानिक,ग्रामीण व प्राकृतिक संसाधनों के समिश्रण से रोचक तरीके शिक्षा देने के लिए प्रदान किया गया है.

गौरतलब है कि प्यार सिंह चाढ़क पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहे हैं.वर्ष 1989 में वे कांगड़ा जिला के रावमापा जवाली में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के तौर पर तैनात हुए.जिसके बाद वर्ष 1993 में उन्होंने जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाते हुए रावमापा भरमौर में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के तौर पर पदभार सम्भाला.योग्यता,कुशल प्रबन्धन व नेतृत्व के गुणों के कारण उन्हें वर्ष 2004 में प्रधानाचार्य का पदभार सौंप दिया गया.बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की मंशा से वे लगातार जमा एक व जमा दो के विद्यार्थियों को नई नई व रोचक विधियों से रसायन विज्ञान की शिक्षा देते रहे.उनके पढ़ाए छात्र आज भी उनके पढ़ाने की तकनीक का बखान करते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तहत प्रदान किये जाने वाले इस वार्षिक अवार्ड के लिए देश भर से दस हजार अध्यापकों के नाम अनुमोदित किए गए थे.जिनमें से देश के 131 अध्यापकों को यह अवार्ड प्रदान किया गया जिनमें प्यार सिंह चाढ़क का नाम भी एक है.

गद्दी समुदाय के किसी अध्यापक को पहली बार राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान हासिल होने पर अध्यापक वर्ग के साथ साथ पूरे भरमौर क्षेत्र में खुशी का माहौल है.भरमौर व्यापार मंडल व अध्यापक अभिभावक संघ ने प्यार सिंह चाढ़क को इस अवार्ड के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Exit mobile version