भरमाणी माता मंदिर के बाहर स्थापित दानपात्रों से निकाली दानराशी.

रोजाना24,चम्बा :- भरमाणी माता मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्र में निकली 1,82,647 रुपये की दानराशी.मणिमहेश यात्रा के दौरान मणिमहेश न्यास की आय को बढ़ाने के लिए भरमौर क्षेत्र में लंगरों व मंदिरों के बाहर दान पात्र स्थापित किए गए थे.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह के निर्देशों पर भरमाणी माता मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्रों को खोला गया जिसमें से पिछले कल 1,58,786 रुपये की राशी प्राप्त हुई.जबकि आज मंदिर कमेटी द्वारा स्थापित दान पाात्र से 23,861रुपये प्राप्त हुए नायब तहसीलदार की अगुआई वाली टीम ने यह राशी एकत्रित की.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि यात्रा का पहला चरण पूरा होने के बाद दान से प्राप्त होने वाली राशी की गणना की जा रही है.उन्होंने कहा कि हड़सर से मणिमहेश तक विभिन्न पड़ावों पर लगाए गए दान पात्रों से दान राशी निकाली जा रही है.

उधर मंदिर कमेटी के दान पात्र से दान राशी निकालने पर ग्राम पंचायत सचूईं की प्रधान अंजना ठाकुर व मंदिर कमेटी सदस्यों ने आपत्ति जताई है.उन्होंने कहा कि न्यास ने कमेटी के दान पात्र से दान राशि को अवैध तरीके से निकाला है इसके लिए वे अदालत में अपील करेंगे.उन्होंने कहा कि न्यास को मात्र यात्रा के दौरान ही मंदिर की याद आती है.पिछले दो वर्षों मंदिर मार्ग के बिजली के बिल सा भुगतान तो किया नहीं जाता.अभी भी इस पैदल मार्ग पर रात को ठोकरें खानी पड़ती हैं.उन्होंने कहा कि उनके दान पात्र से निकाली गई दान राशी को कमेटी अथवा पंचायत निधि में जमा करवाया जाए ताकि वे मंदिर क्षेत्र मैं विकास कार्य करवा सकें.