Site icon रोजाना 24

108 एम्बुलैंस ने महिला को दुकान में घुस कर कुचला !

रोजाना24,चम्बा :- चम्बा जिला के साहो नामक बाजार में आपात स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस ने दुकान में बैठी महिला को कुचल कर मार डाला. दिनांक 06/09/2018 को समय लगभग 12:15 बजे दोपहर पुलिस थाना सदर चंबा में सूचना मिली कि साहू बाज़ार में एम्बुलेंस (108) नम्बर HP63-4706 अनियंत्रत हो कर एक दूकान में जा घुसी जिस कारण एक महिला जोकि उस समय उक्त दूकान पर बैठी थी की मृत्यु हो गयी व अन्य चार व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गए I सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर चंबा का एक दल मौके के लिए रवाना हुआ व घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया I हादसे में मृतक महिला कि पहचान – युनुस वेगम पत्नी श्री नूर अली गाँव देहरी डाकघर साहू तहसील व जिला चंबा उम्र लगभग 75 वर्ष के रूप में हुई है I इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस (108) के चालाक व  EMT कामिनी देवी को भी चोटें आयीं हैं I मृतक महिला के शव का पोस्टमोर्टम स्थानीय अस्पताल साहू में करवाने के बाद मृतक महिला के परिजनों के हवाले कर दिया गया है I उपरोक्त एम्बुलेंस (108) के चालक के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा में आज दिनांक 06/09/2018 को भारतीय दंड सहिंता की धारा 279, 337, 304A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है I

Exit mobile version