जियालाल कपूर के निर्णय पर उपायुक्त का फैसला ! शुल्क तो वसूल लिया.

रोजाना24,चम्बा -: विधायक की मनाही के बावजूद मणिमहेश यात्रा के लिए फिर शुरू हुआ वाहन पंजीकरण शुल्क.

भरमौर पांगी विस के विधायक जियालाल कपूर ने इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान वाहनों के पंजीकरण पर कोई शुल्क न लिए जाने का वादा करते हुए कहा था कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा यात्रियों पर लगाए गए इस ‘जजिया’ कर को समाप्त कर रहे हैं.उन्होंने भरमौर प्रशासन को किसी भी वाहन से पंजीकरण शुल्क न वसूलने के निर्देश दिए थे.भरमौर प्रशासन ने भी वाहनों से पंजीकरण या पार्किंग शुल्क न लेने के ब्यान जारी किए थे.लेकिन बीते दिवस से चम्बा राख सड़क मार्ग पर कलसूईं नामक स्थान पर फिर से वाहनों से पंजीकरण शुल्क वसूल ना शुरू हो गया है.

पंजीकरण शुल्क की दरें दुपहिया,चौ पहिया,व छ: पहिया वाहन के लिए अलग अलग हैं.श्रद्धालु इसका विरोध भी कर रहे हैं लेकिन पंजीकरण वैरियर पर तैनात कर्मी जिला प्रशासन के आदेशों का हवाला देकर शुल्क वसूलने में जुट गए हैं.

इस संदर्भ उपायुक्त चम्बा हरिकेष मीणा ने कहा कि मणिमहेश यात्रा प्रबन्धन को लेकर बीते सप्ताह यात्रा से जुड़े विभिन्न अधिकारियों के साथ सम्मपन हुई बैठक में इस पंजीकरण शुल्क पर सहमति हुई थी.बैठक में तय किया गया था कि भरमौर क्षेत्र के वाहनों से यह शुल्क नहीं लिया जाएगा.पंजीकरण शुल्क वसूली की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसे ऑनलाईन किया सिस्टम पर शुरू किया गया है.उन्होंने कहा कि इससे प्राप्त पूरी राशी मणिमहेश न्यास के खाते में जमा होगी.

वाहन पंजीकरण शुल्क वसूली में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह शुल्क,पार्किंग की सुविधा भी देता है नहीं.

पंजीकरण शुल्क शुरू होने के बाद एक बात सामने आ रही है कि विधायक व जिला प्रशासन का निर्णय विरोधाभासी क्यों बना है.

गौरतलब है कि जियालाल कपूर बहुत पहले ही इस शुल्क को बंद करने का ऐलान कर चुके हैं.ऐसे में आम जनता में अब यह चाहता भी छिड़ गई है कि आखिर जनप्रितनिधि का फैसला ज्यादा अहम होता है या प्रशासनिक अधिकारी का.प्रशासन शुल्क वसूल कर भले ही न्यास की आय बढ़ाना चाहता हो लेकिन आम लोगों के विरोध के कारण जनप्रितिनिधि ने इसे बंद रखने का फैसला लिया था.अब देखना यह है कि आगामी दिनों में विधायक जियालाल कपूर लोगों को दी जुबान के विरुद्ध हुए इस फैसले पर अब क्या कदम उठाते हैं.