जिया लाल कपूर ने विस में उठाए भरमौर व पांगी के मुद्दे.

रोजाना24,चम्बा :- 31 अगस्त को विस सत्र की समाप्ति के बाद भरमौर पहुंचे स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने भरमौर पहुंच कर मणिमहेश यात्रा की व्यवस्था की समीक्षा कि इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस बार विस में उन्होंने दो मुद्दों को उठाया जिनमें से एक पांगी उपमंडल में लम्बित सीवरेज निर्माण कार्य व भरमौर के नागरिक चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर थे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस विस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी न आने देने का वायदा किया है.उन्होंने कहा कि भरमौर विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.भरमाणी माता मंदिर मार्ग तक ‘वन वे’ यातायात प्रणाली शुरू कर दी गई है.पहले चरण में इस धार्मिक स्थल के लिए वाया घराड़ू सड़क मार्ग को पक्का कर किया गया है जबकि दूसरे चरण में भरमाणी पट्टी वाया मलकौता सड़क मार्ग को भी पक्का किया जाएगा.

मणिमहेश यात्रा के दौरान हैलिटैक्सी के प्रश्न पर उन्होंने ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नियमों की अवहेलना के लिए आरोपित उन्हीं कम्पनियों को टैंडर के लिए अनुमति प्रदान क्यों प्रदान की गई वे इस बारे में सरकार से बात करेंगे.वहीं हैलिटैक्सी के किराये को कम करवाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा.जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर क्षेत्र के विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है जिसे भरमौर में तैनात कुशल अधिकारियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा.उन्होंने मणिमहेश यात्रा के स्वरूप को और निखारने लिए भरमौर प्रशासन को सम्भावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए.