Site icon रोजाना 24

भरमौर के स्कूली बच्चों में फैली स्कैबी बीमारी,स्वास्थ्य टीम ने किया उपचार.

रोजाना24,चम्बा:- भरमौर के स्कूली बच्चों में स्कैबी बीमारी फैली.

भरमौर शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाले बहुत से स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में स्केबी नामक बीमारी फैल रही है.राउवि घरेड़,राप्रावि सेरी रामापा पंजसेई के दर्जनों बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं.समस्या इतनी मात्र हा नहीं है बल्कि यह बीमारी संचरणीय होने के कारण अन्य बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रही है.जिस कारण यह बीमारी दिन व दिन फैलती जा रही है.रामापा पंजसेई के मुख्याध्यापक पंजाब सिंह ने कहा कि उनके स्कूल के करीब बीस बच्चों को इस बीमारी ने जकड़ लिया है.बच्चों के शरीर में छोटी छोटी फुंसियां उभर रही हैं.जिनमें भारी खारिश हो रही है.शुरूआती चरण में उन्होंने बच्चों को अस्पताल भेजकर उन्हें छुट्टी दे दी लेकिन इसके बावजूद स्कूल के अन्य बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

इस संदर्भ में खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने प्रभावित स्कूल में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेज दी है.बच्चों को दवाइयां वगैरह उपलब्ध करवा दी गई हैं.उन्होंने कहा कि यह एक संचरणीय रोग है जो एक दूसरे से सम्पर्क में आने पल फैलता है.इसमें संक्रमित मरीज की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए व पूरे परिवार को चिकित्सीय जांच करवानी चाहिए .उन्होंने बताया कि रामापा पंजसेई में अाज अट्ठारह बच्चों का उपचार किया गया है.वहीं अध्यापकों व स्कूली बच्चों को इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताए गए हैं.

गौरतलब है कि यह बीमारी पिछले दस दिनों से क्षेत्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है लेकिन पंजसेई स्कूल को छोड़कर किसी भी स्कूल प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन से इस बारे में मदद नहीं मांगी.जबकि नियमानुसार स्कूल प्रबंधन को स्कूली बच्चों में ऐसी बीमारी फैलने पर चिकित्सीय जांच करवाना आवश्यक है.

Exit mobile version