रोजाना24,चम्बा -: जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खणी पंचायत में तीन दिवसीय पतरोड़ू मेलों का समापन हो गया.मेले के अंतिम दिन भरमौर क्षेत्र के हजारों लोग इस मेले में पहुंचे.मेले में आयोजित कुश्ती दंगल में उत्तरी भारत के दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया.कुश्ती प्रतियोगिता में बिलासपुर के पहलवान रोहित ने दिल्ली के पहलवान अनुज को हराकर पतरोड़ू दंगल का खिताब।
मेले के अंतिम दिन लाहल से खणी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पारम्परिक परिधानों में पहुंच कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.इन लोगों ने मेले में गद्दी नृत्य कर सबका मन मोहा.