भरमौर में ऐसे मनाया गया 72वां स्वतंत्रता दिवस !

चम्बा -: देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर भरमौर मुख्यालय में समारोह आयोजित किया गया.समारोह में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने तिरंगा फहराया.इस दौरान उन्होंने पुलिस परेड का भी निरीक्षण किया जिसमें एनसीसी,एनएसएस,स्काऊट एंड गाईड ने भी भाग लिया.समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिलादणडाधिकारी ने कहा कि आज हम आजाद भारत की भूमि में स्वेच्छा से अपने कार्य कर सकते हैं.देश के किसी भी कोने में घूम फिर सकते हैं.अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं.भारत को इस सुखद आजादी दिलवाने के लिए देश के हजारों शूरवीरों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है.आज हम आजादी के बहतरवें वर्ष में पहुंच गए हैं.यहां तक पहुंचते पहुंचते देश ने चहुंमुखी उन्नति की है तो इस अवधि में हमने बहुत से उन वीर सैनिकों योद्धाओं को भी खोया है जिन्होंने हमें आजादी दिलवाई.मात्र आजादी आजादी हासिल करने से ही हम आजाद नहीं रह सकते इस आजादी को कायम रखने के लिए हमारे देश के वीर सैनिकों पड़ोसी देशों से हमारी सर पदों को सुरक्षित बनाया है.आज भी हमारे जांबाज सैनिक देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा रहे हैं.स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर शहीदों की कुरबानी को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर देश के विकास में सहयोग देते हैं तो यह उन वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली होगी.सब लोगों को अपने अपने स्तर पर देश के विकास में कार्य करना होगा.हमें यह नहीं सोचना कि देश ने हमें क्या दिया हमें सोचना होगा कि हमने देश को क्या दिया.

इस अवसर पर स्कूली बच्चों व गैर सरकारी संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को ईनाम देकर सम्मानित किया.