चम्बा -: शिव भोले सेवा समिति भरमौर की बैठक आज शिव मंदिर खड़ामुख में सम्पन्न हुई.बैठक में मणिमहेश यात्रा के दौरान समिति के दायित्व पर चर्चा की गई.बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि यात्रा के दौरान उनके स्वयं सेवी खड़ामुख से लेकर मणिमहेश झील तक अपनी सेवाएं देंगे.इस मार्ग में वे जगह जगह कैम्प लगाएंगे जिसमें पांच स्वयं सेवी हर वक्त तैनात रहेंगे.सेवा समिति के स्वयं सेवी प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य,यात्रियों का मार्ग दर्शन,स्वच्छता व साफ सफाई पर कार्य करेगा.उन्होंने कहा कि यात्रा के बाद समिति सदस्य हड़सर से मणिमहेश तक के मार्ग में सफाई अभियान चलाएंगे व अन्य धार्मिक स्थानों पर भी वे सफाई व्यवस्था पर कार्य करेंगे.उन्होंने कहा कि प्रशासन को खड़ामुख भरमौर पुल की स्थिति पर नजर रखने की जरुरत है क्योंकि पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है जो कभी भी हादसे को न्योता दे सकता है.
संजीव कुमार ने कहा कि सेवा समिति अपने स्तर पर यह सेवाएं देने में सक्षम है.अगर प्रशासन उनसे सहायता की मांग करता है तो वे प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने के लिए भी तैयार हैं.उन्होंने कहा कि उनकी टीम में पर्वतारोही, स्वास्थ्य कर्मी,बचाव कार्य को अंजाम देने के अनुभवी सदस्य हैं जोकि पिछले कई वर्षों से मणिमहेश यात्रा के दौरान ऐसे ही कार्यों पर सेवाएं देते आ रहे हैं.
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के मंगलमय के लिए शांति यज्ञ भी करवाया गया.