Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा में फिर से सेवाएं देने के लिए तैयार सेवा समिति !

चम्बा -:  शिव भूमि सेवा दल खड़ामुख,भरमौर जिला चंबा हि प्र की कार्यकारिणी बैठक 12 अगस्त 2018, रविवार, सुबह 11:00 शिव भूमि सेवा दल के कार्यालय खडामुख में रखी गई है.सेवा दल के सभी प्रतिनिधियों व सदस्यों की बैठक में भागीदारी अवश्यक बनाई गई है. सेवा दल के प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि शिव भूमि सेवादल पिछले कई वर्षों से मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की निशुल्क सेवा करता रहा है.इस वर्ष भी सेवा दल यात्रियों की सेवा के लिए तैयारी कर रहा है जिसके लिए 12 अगस्त 2018 को सेवा समिति कार्यालय खड़ामुख में बैठक रखी गई है.सेवा दल इस वर्ष किसी प्रकार की सेवा प्रदान करवाएगा इस पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से सेवा समिति के सदस्य यात्री पंजीकरण,दानपात्र स्थापित करने,आपदा के दौरान राहत सेवा जैसे कार्यों को अन्जाम देती रही है.

इस वर्ष मणिमहेश न्यास ने यात्रा के प्रबंधों पर अभी पत्ते नहीं खोले हैं.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने 20 अगस्त से यात्रा को अधिकारिक रूप से चालू करने की घोषणा तो कर रखी है लेकिन इसमें किस संगठन,विभाग की क्या जिम्मेदारी होगी यह तय नहीं हुआ है.प्रशासन शायद स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को निपटाने के बाद इस बारे में योजना तैयार करने के बारे में सोच रहा है.

Exit mobile version