Site icon रोजाना 24

जनमंच में सुनी अनसुलझी समस्याएं,मंत्री ने कहा सरकार के साथ साथ लोग भी अपनी जिमेमेदारियां समझें.

इस अवसर पर किशन कपूर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जारी की गई नीतियों का खूब गुणगान किया.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं को उनके घर द्वार पर हल करने का प्रयास कर रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने जनमंच जैसे कार्यक्रम को लांच किया है.जन मंच के कारण प्रदेश भर में आम लोग सरकार से सीधे संवाद कर अपनी समस्याओं का निपटारा करवा रहे हैं.इस अवसर पर वे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ करना भी नहीं भूले उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार ने इसी प्रकार का कार्यक्रम प्रशासन जनता के द्वार शुरू किया था.लेकिन बाद में कांग्रेस सरकार के प्रशासन ने जनता के समक्ष जाना ही छोड़ ही दिया था.

जनमंच के दौरान भरमौर विस क्षेत्र के विधायक जिया लाल भी मौजूद रहे.कैबिनेट मिनिस्टर की उपस्थित के कारण वे ज्यादा तो नहीं बोल पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने विस चुनावों में उनके पक्ष में किए गए मतदान पर लोगों का धन्यवाद किया.उन्होंने कहा कि वे इस विस क्षेत्र के विकास की रूपरेखा प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं जिसमें हर क्षेत्र में समान विकास को तरजीह दी जा रही है.विकास कार्यों में क्षेत्रवाद व जातिवाद आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

जनमंच में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,आयुर्वेद स्वास्थ्य,खंड विकास विभाग,तहसील कल्याण विभाग ने निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.कार्यक्रम में बहुत से लोग एलोपैथी व आयुर्वेदिक  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने पहुंचे थे.

शिविर में एडीसी चम्बा हेम राज बैरवा,एडीएम भरमौर पृथीपाल सिंह,सहायक निदेशक भेड विकास सतीश कपूर,जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल,खण्ड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अश्वनी शर्मा  सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया.

Exit mobile version