भरमौर -:अंडर 19 लड़कों की खेल कूद प्रतियोगिताओं में बतोट के पहलवानों ने सबको पटका. रावमापा लिहल में आज पांच दिवसीय जोन खेल प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हो गईं.भरमौर पांगी विस क्षेत्र के विधायक जिया लाल ने इस खेल प्रतियोगिता का समापन किया.भरमौर खेल जोन की इस प्रतियोगिता में 23 स्कूलों के 298 खिलाड़ियों ने भाग लिया.जिसमें पांच खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.कब्बड्डी में रावमापा गरोला ने रावमापा होली की टीम को हरा कर फाईनल जीता.खो-खो प्रतियोगिता में रावमापा होली ने रावमापा लिहल की टीम को परास्त किया.बैडमिंटन प्रतियोगिता में रावमापा मांधा ने रावमापा होली को हराया.वॉली बाल प्रतियोगिता के फाईनल में रावमापा खणी ने रावमापा भरमौर को हरा कर विजय हासिल की.कुश्ती के मुकाबलों में रावमापा बतोट के पहलवानों ने किसी को उठने तक नहीं दिया.
मुख्यातिथि विधायक जियालाल ने विजयी टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलें अब उज्जवल भविष्य की आधार बन चुकी हैं.इसलिए खेलों को गम्भीरता से लिया जाना चाहिए.उन्होंने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों की दुनिया में पहली सीढ़ी पार कर चुके हो.अगर अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करते जाओगे तो यह रास्ता आपको अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के मंच तक ले जाएगा.उन्होंने खेल प्रशिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बिना प्रशिक्षक के आगे बढ़ना मुश्किल है आज की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय प्रदर्शन के पीछे खेल प्रशिक्षकों की मेहनत प्रदर्शित हो रही है.