Site icon रोजाना 24

प्रशासन को अल्टीमेटम,तीन दिन मे सहायता न की तो पशुओं को लघु सचिवालय में बांधेंगे !

भरमौर -: गौसदन में तीन दिन का चारा ही शेष, फिर से सड़क पर आ सकती हैं बे सहारा गाएँ.

शिव भूमि सेवा दल खड़ामुख पिछले चार वर्षों से भरमौर क्षेत्र में बेसहारा पशुओं को सहारा देने का कार्य कर रहा है.लेकिन प्रशासन ने इस संगठन को अपने तुगलकी फरमानों से ऐसे उलझा कर रख दिया है कि अब न तो इनसे यह काम सम्भाला जा रहा व न ही छोड़ा जा रहा.सेवा दल के के सदस्यों ने आज लाहल में इस मुद्दे पर बैठक आयोजित की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि गौ सदन में गायों का चारा मात्र तीन दिन के लिए बचा है.अगर प्रशासन इस दरम्यान कोई सहायता नहीं करता तो पच्चीस अप्रैल से सेवा दल सब गायों को लघुसचिवालय में लाकर प्रशासन के हवाले कर देगा.सेवा दल के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि सेवा दल के पास बेसहारा पशुओं नये पैदा होने वाले बछड़ों व दुधारू गायों के रख रखाव के लिए भी उचित भवन नहीं है.वहीं गौ सदन में चौकिदारी करने वाले सेवादारों अथवा कर्मचारियों के लिए भी छत नहीं है.पशुओं को रात में भालू व तेंदुओं से भरे जंगल में स्थित गौ सदन में अकेला छोड़ना पड़ता है.उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गौ सदन भवन को भी सेवा दल के हवाले नहीं किया है जिस कारण संगठन के स्वयं सेवी भी प्रशासन के रवैये से उलझन में हैं कि आखिर प्रशासन गौ सदन की जिम्मेदारी उनके हवाले क्यों नहीं कर रहा.बैठक में कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि जितने दिन का चारा है उसके समाप्त होते ही पशुओं को प्रशासन के हवाले कर दिया जाए जिस पर सब सदस्यों ने हामी भर दी.

इन लोगों का कहना है कि लाहल नामक स्थान पर विकास खंड भरमौर द्वारा निर्मित गौ सदन में बेसहारा पशुओं को लेकर भरमौर प्रशासन कोई सहायता नहीं कर रहा.न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने गौ सदन आधा अधूरा कार्य कर अपनी रिपोर्ट तो सरकार को भेज दी लेकिन न्यायालय के आदेशों की तो अभी भी अवहेलना हो रही है.क्षेत्र में अभी भी सैकड़ों पशु आवारा घूम रहे हैं.जबकि प्रशासन ने उपमंडल स्तर के गौ सदन भवन निर्माण का ढिंढोरा पीट कर जल्द बाजी छोटे से भवन का निर्माण कर शिव भूमि सेवा दल को मौखिक रूप से आवारा पशुओं को यहां रखने के लिए कह दिया.ऐसा करके प्रशासन न्यायालय में गौसदन के सबूत पेश करना चाहता था.अब तो सूत्र यह भी कहते हैं कि भरमौर प्रशासन को खणी फाट में गौ सदन बनवाने के निर्देश मिले हैं जिसमें विद्युत परियोजना द्वारा चैरिटी के लिए दिए जाने वाले धन का उपयोग किए जाने की व्यवस्था की जा रही है.

बैठक में सेवा समिति के सदस्य बाली राम,संजय शर्मा,डॉ अतुल ठाकुर,ग्राम पंचायत भरमौर के पूर्व प्रधान शिव चरण कपूर,योग राज.सहित दर्जनों कार्य कर्ताओं ने भाग लिया.

Exit mobile version