Site icon रोजाना 24

महाविद्यालयों में एससीए चुनाव बहाल करवाए सरकार -एसएफआई भरमौर

चम्बा -: महाविद्यालय भरमौर में आज एसएफआई की आम बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के कैम्पस अध्यक्ष अरुण कुमार ने की.अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एससीए सरकार व छात्रों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करती है.लेकिन सरकार ने एससीए चुनावों पर प्रतिबंध लगाकर इस कड़ी को तोड़ डाला है.छात्रों को महाविद्यालय में आ रही समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने के लिए उपयुक्त व भरोसेमंद माध्यम ही नहीं मिल रहा.उन्होंने कहा कि भरमौर महाविद्यालय में छात्र छात्राएं बदतर स्थिति में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.महाविद्यालय में न पूरे क्लास रूम हैं व न शौचालय,विज्ञान संकाय की कक्षाएं चलाने के आदेश हो चुके हैं लेकिन महाविद्यालय के पास आधारभूत ढांचा ही नहीं है.और तो छोड़िए नये बनाए हालनुमा कक्षा कक्ष में ब्लैकबोर्ड तक नहीं है.इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांगों को नहीं माना तो वे सब छात्र संगठनों के साथ मिल कर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.बैठक में एसएफआई की कैम्सपस सचिव ऋतु,रामपाल,मन्न,ऋया,अनिल कुमार,मीना,सपना,पूजा,अनूप,रचना,पंकज आदि छात्रों ने भाग लिया.

Exit mobile version