खेलों के जरिए प्रतिभा दिखाने की प्रतियोगिता हुई आरम्भ.

चम्बा-: भरमौर जोन की अंडर 19 आयु वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता रावमापा में हुई आरम्भ.

अंडर 19 आयु वर्ग के स्कूली लड़कों के लिए आज रावमापा लिहल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्र की पंचायत समिति अध्यक्ष भावना देवी ने किया.प्रतियोगी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी.प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 23 स्कूलों के 295 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता में रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क पर्यवेक्षक व रावमापा खणी के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर सह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.प्रतियोगिता के पर्यावेक्षक प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था की विशेष जांच की जा रही है.खिलाड़ी अगर इस संदर्भ में कोई शिकायत करते हैं तो इसकी जांच गम्भीरता से की जाएगी.उन्होंने प्रतियोगिता में नियुक्त सभी रैफरियों से अपील की कि खेलों में उच्च स्तर का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ही जिला स्तरीय खेलों के लिए चयन सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर उपस्थित मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने की अपील की उन्होंने कहा अंडर 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में खेलों के प्रति इतना जनून रहता है कि इस उम्र में कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोंगिताओं में पहुंच जाते हैं.उन्होंने कहा कि आज खेलें मात्र खेल न रह कर यह उज्जवल भविष्य की मंजिल बन चुकी हैं.

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.