भरमौर महाविद्यालय की एनएसयूआई कार्यकारिणी हुई गठित.

चम्बा-: रमन कुमार बने एनएएसयूआई के कैम्पस अध्यक्ष.

राजकीय महाविद्यालय भरमौर में छात्र राजनीति गतिविधियों को तेज करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा कैम्पस कार्यकारिणी गठित करवाई.भरमौर में एनएसयूआई की बैठक में महाविद्यालय के पैंतालीस छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

चुनाव प्रक्रिया में महाविद्यालय के बीए सत्र पांच के छात्र रमन कुमार को कैम्पस अध्यक्ष चुना गया.उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार व नेहा देवी,महासचिव पद के लिए रवीना,जितेंदर व ज्योति,को चुना गया.सह सचिव पद के लिए संजय कुमार,लवली देवी व अभिषेक कुमार को चुना गया.प्रैस सचिव विपिन कुमार व ममता देवी,सांस्कृतिक गतिविधि संयोजन कार्यभार मोहित व चंचल कौ सौंपा गया.सोशल मीडिया प्रभार सविता व रमन कुमार र संयुक्त रूप से देखेंगे.

बैठक में उपस्थित एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने नव गठित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को छात्रहितों के मुद्दों को दृढ़ता के साथ एकजुट होकर उठाने के लिए प्रेरित किया.

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ही एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने भरमौर महाविद्यालय की कैम्पस ईकाई गठित करने के लिए पूर्व प्रधान शिव चरण कपूर व युकां प्रदेश सचिव एवं युकां जिला प्रभारी नूरपुर सुरेश ठाकुर से मंत्रणा कर चुनाव की रूपरेखा तैयार की थी.

अविनाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में एनएसयूआई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है.छात्रों ने महाविद्यालय भरमौर में ढेरों समस्याओं पर चर्चा की है.जिनके समाधान के लिए वे प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाएंगे.उन्होंने कहा कि छात्रों को उनके हक दिए जाने चाहिए.जनजातीय क्षेत्र के कॉलेज में तो समस्याएं बेशुमार हैं.यहां छात्र छात्राएं गुणात्मक शिक्षा के लिए प्राथमिक स्तर से ही संघर्ष करते रहे हैं.लेकिन उच्चतर शिक्षा के दौरान महाविद्यालय में स्टाफ की कमी,अधारभूत ढांचा न उपलब्ध करवाना सीधे छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ है.जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.