67 बच्चे नहीं पहुंच पाए नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने.

भरमौर -: 166 बच्चों ने दी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा .

नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई.परीक्षा केंद्र रावमापा भरमौर में रखा गया था.परीक्षा सुबह साढे ग्यारह बजे से डेढ बजे तक चली.परीक्षा में 166 बच्चों ने भाग लिया.संस्थान के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि परीक्षा के लिए कुल 233 परीक्षा हाथियों के लिए रोल नं जारी हुए थे लेकिन परीक्षा केंद्र पर मात्र 166 बच्चे ही पहुंच पाए जबकि 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करवाई गई.इससे योग्य व मेधावी बच्चे ही जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा सकेंगे.परीक्षा केंद्र में 67 बच्चों की अनुपस्थिति का कारण जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि कुछ बच्चों के रोल नं ही नहीं पहुंचे.तो कुछ अभिभावकों को साईबर कैफे संचालकों द्वारा बैवसाईट में तकनीकी खराबी बता कर रोल नं उपलब्ध नहीं करवाए.जिस कारण बहुत से बच्चे अच्छी शिक्षा के मुहाने तक पहुंच कर मौका चूक गए.दूसरे शब्दों में कहें तो इन बच्चों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा.