चम्बा -: जनजातीय क्षेत्र भरमौर में विद्युत परियोजनाओं के लिए विख्यात होली घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाली सड़क के हालात दिन व दिन खराब हो रहे हैं.वर्फबारी में सड़क मार्ग बाधित होना लोगों के लिए भले ही स्वीकार्य हो लेकिन गर्मियों के मौसम में भी यह सड़क मार्ग अक्सर बाधित रहता है.इस दौरान लोगों को जिस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वह शब्दों में नहीं कहा जा सकता.
आज सुबह भी मच्छैतर नामक स्थान पर भारी चट्टाने तरह पड़ीं हालांकि कोई व्यक्ति व वाहन तो इसकी चपेट में आने से बच गए लेकिन सड़क मार्ग सारा दिन यातायात के लिए बाधित हो गया.कभी विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत कंपनियों के भारी भरकम ट्राले के भार से सड़क के दंगे हंस जाते हैं तो कभी यह ट्राले इस संकरी सड़क मैं फंस कर यातायात ठप्प कर देते हैं जिस कारण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.गौरतलब है कि क्षेत्र के अन्य भागों से जोड़ने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं हैं जिस कारण कई बार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने की समस्या खड़ी हो जाती है.लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को राज्य उच्च मार्ग की तर्ज पर चौड़ा किया जाए.
इस मामले में सहायक अभियंता लोनिवि उपमंडल गरोला स्वरूप कुमार ने कहा कि सड़क मार्ग से चट्टाने हटाकर सड़क मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है.