Site icon रोजाना 24

बैजनाथ के मूलथान में 5 किलो 208 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई

बैजनाथ के मूलथान में 5 किलो 208 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई

बैजनाथ (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा के बैजनाथ क्षेत्र के अंतर्गत मूलथान में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) फील्ड यूनिट की टीम ने शनिवार, 18 मई 2025 को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 5 किलो 208 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्री राजेंद्र जसवाल के नेतृत्व में की गई, जो प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, मौके पर की गई गिरफ्तारी

पुलिस टीम में ASI विकास अरोड़ा, ASI सुरेश कुमार, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी रॉकी कुमार, और आरक्षी सुमित कुमार शामिल थे। टीम जब मूलथान क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी उन्हें एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लुआई गांव के रेन शेड में एक व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ बैठा है और चरस बेचने की फिराक में है

ASP राजेंद्र जसवाल के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और गवाहों की मौजूदगी में उस व्यक्ति से नाम और पता पूछा गया। उसने अपनी पहचान तारा चंद (पुत्र श्री बेली राम), गांव त्यून, डाकघर डोगरी, तहसील और जिला कुल्लू, उम्र 60 वर्ष के रूप में बताई।

तलाशी में मिला नशे का जखीरा

गवाहों के सामने पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 5 किलो 208 ग्राम चरस बरामद हुई, जो कि अवैध रूप से रखी गई थी और बेचने की तैयारी में थी। यह नशे की खेप किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, जिसकी जांच अब पुलिस द्वारा गहराई से की जा रही है।

बैजनाथ थाना में दर्ज हुआ मामला

तारा चंद के खिलाफ थाना बैजनाथ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किन लोगों को बेचा जाना था।

पुलिस की सतर्कता से नशा माफिया पर चोट

एएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया, “नशे के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है। समाज को नशा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की हर गतिविधि पर हमारी कड़ी नजर है और जो भी व्यक्ति इस तरह के अपराध में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए इस तरह की कार्रवाई को जरूरी और प्रेरणादायक बताया।

Exit mobile version