शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला में ऐलान किया कि आगामी एक वर्ष के भीतर हिमाचल प्रदेश में केवल हरित ऊर्जा (Green Energy) का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल को 31 मार्च, 2026 तक “ग्रीन एनर्जी स्टेट” घोषित करने का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में हिमाचल, ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।
मुख्यमंत्री सोलन जिले के नालागढ़ में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से एक मेगावाट क्षमता वाला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किए जाने की योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “हिमाचल को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी राज्य बनाना सरकार की प्राथमिकता है।”
एमटीबी हिमालया साइकिल रेस का भव्य शुभारंभ
मुख्यमंत्री यह बात एमटीबी हिमालया साइकिल रेस के 12वें संस्करण के शुभारंभ अवसर पर कह रहे थे, जिसे उन्होंने शिमला के रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेस ‘प्रोलॉग-हेरीटेज राइड (रिज-आईआईएएस-रिज), कुफरी-चायल (एक्ससीएम), शिमला-समरहिल-पोट्र्ज हिल (एक्ससीओ)’ मार्ग से होकर गुज़रेगी और 18 मई, 2025 को संपन्न होगी।
इस प्रतिष्ठित रेस में देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय चैंपियन और विश्वस्तरीय साइकिलिस्ट भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रदेश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक वैभव को दर्शाते हैं, बल्कि यह साहसिक पर्यटन और खेलों को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, “साइकिलिंग आज केवल एक खेल ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, फिटनेस और स्वच्छ परिवहन का प्रभावी माध्यम बन चुका है।”
साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार साइकिलिंग, ट्रेकिंग और अन्य साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना पर कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में साइकिलिंग ट्रैक की पहचान की जा रही है, जिनमें से कुछ ट्रैक शिमला में भी विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि, “सरकार राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और अनुकूल वातावरण का उपयोग साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में करेगी, जिससे रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।”
आयोजन में रही रौनक
इस अवसर पर विश्व साइक्लिंग चैंपियन लक्ष्य जांगीड़ ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं भारतीय सेना के बैंड ने अपनी दमदार प्रस्तुति से माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के आयोजक हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और आयोजन के लिए समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधायक हरीश जनारथा, विधायक सुदर्शन बबलू, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद