चम्बा -: चम्बा जिला को चरस मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत रविवार को चम्बा पुलिस की विशेष जांच इकाई द्वारा चम्बा जिला के धरवाला में नाकाबंदी दौरान एक व्यक्ति को 374 ग्राम चरस सहित काबू किया है।जानकारी अनुसार पुलिस के विशेष जांच दल ने धरवाला के पास नाकाबंदी की हुई थी,सुबह करीब नौ बजे अमर सिंह पुत्र चौडूँ राम गांव लोहगरा डाकघर किलोड़ उप तहसील धरवाला व जिला चम्बा,जो लिल्ह से धरवाला की तरफ पैदल आ रहा था, जिसने पीठ पर एक थैला उठा रखा था।शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 374 ग्राम चरस बरामद की।जिस पर विशेष जांच दल ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।और मादक द्रव्यों के अधिनियम की धारा 20 के तहत भरमौर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।