उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 23 करोड़ की मानल-कोडगा सड़क का किया शिलान्यास, 225 करोड़ की योजनाएं प्रगति पर

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 23 करोड़ की मानल-कोडगा सड़क का किया शिलान्यास, 225 करोड़ की योजनाएं प्रगति पर

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा गांव में आज उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क क्षेत्र के लगभग 5,000 लोगों को जोड़ने का काम करेगी और लम्बे समय से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करेगी।

विकास के लिए 225 करोड़ से अधिक की स्वीकृति

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री चौहान ने बताया कि उनके कार्यकाल में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अब तक 225 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश योजनाओं का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में हो रहा मजबूत काम

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग की अनेक परियोजनाओं का उल्लेख किया जो क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होंगी:

  • सालवाला-सतौन वैकल्पिक मार्ग (15 करोड़ रु.)
  • भैला-कल्लाथा रोड (5.54 करोड़ रु.)
  • राजपुर-कल्लाथा रोड (10.49 करोड़ रु.)
  • पीएचसी काटीं मस्वा (1.26 करोड़ रु.)
  • पीएचसी सतौन (1 करोड़ रु.)
  • वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगेता (1.90 करोड़ रु.)
  • राजकीय उच्च विद्यालय सनोग (66 लाख रु.)
  • राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सतौन (5 करोड़ रु.)

आपदा के बावजूद विकास कार्यों में नहीं आई रुकावट

मंत्री ने बताया कि आपदा से प्रदेश को करीब 10,000 करोड़ की क्षति पहुंची और केंद्र सरकार ने अपेक्षित सहायता में कटौती की, बावजूद इसके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरत रही। उन्होंने केंद्र सरकार पर वित्तीय सहायता में कमी को लेकर भी चिंता जताई।

राजनीतिक स्थिरता पर विश्वास

उन्होंने हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के प्रयास विफल रहे और हिमाचल की जनता ने एक बार फिर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पर अपना भरोसा जताया

सामुदायिक भवनों के लिए बड़ी घोषणाएं

उद्योग मंत्री ने जनता की मांगों पर त्वरित निर्णय लेते हुए विभिन्न पंचायतों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणाएं भी कीं:

  • कोडगा – 20 लाख रु.
  • शिकांडो – 20 लाख रु.
  • रमभोल – 5 लाख रु.
  • माना – 5 लाख रु.

18 साल पुरानी मांग हुई पूरी

अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क की 18 साल पुरानी मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी और इसके लिए उद्योग मंत्री का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि:

  • कार्यकारी एसडीएम कमराऊ निशा आजाद
  • अधिशाषी अभियंता रजनीश बंसल (PWD)
  • अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान
  • बीडीओ तिरलोडधार रमेश नेगी
  • निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक
  • ओएसडी अतर राणा
  • पूर्व वाइस चेयरमैन जिला परिषद अमर सिंह कपूर
  • स्थानीय प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि

लंबे समय से अपेक्षित विकास कार्यों की ये घोषणाएं शिलाई क्षेत्र के लोगों के लिए नए युग की शुरुआत मानी जा रही