Site icon रोजाना 24

पांगी के किलाड़ में कार्यरत पटवारी पर छेड़खानी का आरोप, युवती ने दर्ज करवाई FIR

पांगी के किलाड़ में कार्यरत पटवारी पर छेड़खानी का आरोप, युवती ने दर्ज करवाई FIR

पांगी, चंबा: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां किलाड़ पटवार सर्कल में कार्यरत पटवारी पर छेड़खानी का आरोप लगा है। एक युवती ने इस संबंध में पुलिस थाना पांगी में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

सर्टिफिकेट बनवाने गई युवती ने लगाए आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती बोनाफाइड हिमाचली व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वीरवार को पटवार सर्कल किलाड़ पहुंची थी। शिकायत में युवती ने बताया कि जब वह पटवारी कार्यालय पहुंची तो संबंधित पटवारी वहां उपस्थित नहीं था। बाद में पटवारी ने अपने आवास से इशारा करके उसे बुलाया, और वहां पर छेड़खानी की घटना घटी

घटना के तुरंत बाद युवती ने साहस दिखाते हुए देर शाम को पांगी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

आरोपी पटवारी की पहचान मानसिंह के रूप में हुई

पुलिस ने आरोपी की पहचान मानसिंह निवासी डियूर सलूनी, जिला चंबा के रूप में की है, जो वर्तमान में किलाड़ पटवार सर्कल में तैनात है। एफआईआर नंबर 6 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 में मामला दर्ज किया गया है, जो महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार को दंडनीय बनाती है।

पुलिस ने प्रारंभ की कार्रवाई

पुलिस थाना पांगी के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिवत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय समुदाय में इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश देखा जा रहा है।

Exit mobile version