स्कूल युक्तिकरण प्रक्रिया में आएंगे बदलाव, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दिए नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

स्कूल युक्तिकरण प्रक्रिया में आएंगे बदलाव, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दिए नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूलों के युक्तिकरण को लेकर प्रदेश सरकार ने अहम बदलाव करने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2024 की सूची के आधार पर जो युक्तिकरण शुरू किया गया था, उसमें कुछ खामियां सामने आई थीं। इन खामियों को दूर करने के लिए अब मई के पहले सप्ताह में युक्तिकरण का नया प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

नई योजना में शिक्षकों की इच्छाओं का भी रखा जाएगा ध्यान

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि नए प्रस्ताव में उन शिक्षकों की इच्छाओं का भी ध्यान रखा जाएगा, जो सरप्लस स्टाफ वाले स्कूलों से स्वेच्छा से अन्य स्कूलों में स्थानांतरित होना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, रिटायरमेंट के नजदीक पहुंचे या दिव्यांग शिक्षकों को दूरदराज के क्षेत्रों में भेजने जैसी समस्याओं से भी बचने के प्रयास किए जाएंगे। पिछली प्रक्रिया के दौरान कई शिकायतें मिली थीं, जिन्हें अब सुधारने पर जोर दिया जा रहा है।

450 टीजीटी अध्यापकों की सूची होगी दोबारा जारी

युक्तिकरण के कारण नए स्थानों पर ज्वाइनिंग दे चुके टीजीटी अध्यापकों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि इन अध्यापकों के तबादला आदेश भी स्थगित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्देश दिए हैं कि ज्वाइनिंग दे चुके अध्यापकों के आदेश भी उन्हीं शर्तों पर स्थगित किए जाएं, जिन पर ज्वाइनिंग न करने वाले अध्यापकों के आदेश पहले ही स्थगित किए जा चुके हैं।

शिक्षा विभाग जल्द ही 450 टीजीटी अध्यापकों की संशोधित सूची जारी करेगा, ताकि इस प्रक्रिया में न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से कार्य हो सके।