शिमला/धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने आखिरकार 26 दिनों के बाद पंजाब के लिए बंद की गई बस सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया है। इससे अब यात्रियों को एक बार फिर अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर और पटियाला के लिए सीधी और नियमित बस सुविधा मिल सकेगी। निगम द्वारा वीरवार दोपहर बाद इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई, और शुक्रवार से ये बसें निर्धारित समयानुसार चलेंगी।
मार्च में हुए हमले के बाद रोकी गई थीं सेवाएं
गौरतलब है कि 20 मार्च की रात अमृतसर बस अड्डे पर एचआरटीसी की कुछ बसों के शीशे तोड़े गए थे और वहां विवादित पोस्टर भी लगाए गए थे। एक बस पर पेंट से आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस घटना के बाद 21 मार्च से एचआरटीसी ने रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों को बंद कर दिया था, जिनमें:
- 10 रूट अमृतसर
- 4 रूट होशियारपुर
- 4 रूट लुधियाना
- 2 रूट जालंधर
शामिल थे।
सुरक्षा को लेकर पंजाब प्रशासन ने दिया आश्वासन
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के डीजीपी और अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क किया। पंजाब प्रशासन द्वारा बसों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिए जाने के बाद निगम ने सेवाओं को दोबारा बहाल करने का निर्णय लिया।
प्रतिदिन 600 से अधिक बसें जाती हैं पंजाब
एचआरटीसी की लगभग 600 बसें प्रतिदिन पंजाब या पंजाब के रास्ते अन्य स्थानों के लिए जाती हैं। ये सेवाएं दोनों राज्यों के बीच हुए परिवहन समझौते के अंतर्गत संचालित होती हैं। इस हमले में एचआरटीसी की तीन बसों को नुकसान पहुंचा, जिसे लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी और मामला विधानसभा बजट सत्र के दौरान भी उठाया गया था।
यात्रियों को राहत
बस रूट की बहाली से हिमाचल और पंजाब के यात्रियों को विशेष रूप से राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से निजी वाहनों पर निर्भरता के कारण यात्रियों को अधिक खर्च और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
एचआरटीसी की वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन बुकिंग पहले से खुल चुकी है, और शुक्रवार से सभी बहाल बसें अपने निर्धारित समय और रूट पर दौड़ना शुरू कर देंगी।