दौलतपुर चौक (ऊना) — हिमाचल प्रदेश की बेटियां एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रही हैं। नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 7 की कार्तिका चौधरी, जो वर्तमान में हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवाएं दे रही हैं, ने ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
केरल के कोच्चि स्थित राजीव गांधी रीजनल इंडोर स्टेडियम में 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमें हिस्सा ले रही थीं। ओपन वूमेन डबल्स कैटेगरी में कार्तिका ने अपनी जोड़ीदार इंदु के साथ मिलकर उम्दा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय कर कांस्य पदक हासिल किया।
हिमाचल पुलिस की गरिमा बढ़ाई
कार्तिका चौधरी वर्तमान में बिलासपुर जिले के बसी स्थित पांचवीं महिला बटालियन में तैनात हैं। खेल के प्रति उनका समर्पण न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि हिमाचल पुलिस और पूरे राज्य की गरिमा भी बढ़ाने वाला है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि भी अनुकरणीय
कार्तिका एक प्रेरणादायक पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं। उनकी माता स्वयं हिमाचल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं, जबकि पिता एक सरकारी कॉन्ट्रैक्टर हैं। ऐसे में परिवार में अनुशासन, सेवा और समर्पण की भावना जन्म से ही मौजूद रही है।
राज्य और समाज को मिली प्रेरणा
हिमाचल की यह होनहार बेटी आने वाली युवा पीढ़ी, विशेषकर लड़कियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कर्तव्य और खेल दोनों में संतुलन स्थापित कर सफलता हासिल की जा सकती है।
कार्तिका को इस उपलब्धि पर पूरे प्रदेश से हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनकी यह सफलता राज्य की अन्य महिला कर्मियों और खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है।