भरमौर/चंबा, 13 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के पवित्र कुगती गांव स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट आज बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर सुबह 10 बजे विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद खोल दिए गए। मंदिर खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान कार्तिकेय के दर्शन किए और पूरे क्षेत्र में भक्ति व उत्साह का माहौल बन गया।
वेद मंत्रों के साथ खुले कपाट
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्दियों के बाद बैसाखी पर विशेष वैदिक अनुष्ठानों, हवन और भगवान कार्तिक स्वामी के अभिषेक के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए मंदिर की पवित्रता और शक्ति को पुनः जागृत किया।
कार्तिक स्वामी – पराक्रम और भक्ति के देवता
भगवान कार्तिकेय को युद्ध, वीरता और शक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर उनकी हिमाचल की सबसे पवित्र स्थली मानी जाती है, जो करीब 23 किलोमीटर भरमौर से दूर कुगती गांव में स्थित है। पहाड़ी रास्तों और ऊँचाई पर होने के बावजूद, भक्तों की श्रद्धा यहां हर वर्ष नई ऊँचाइयों को छूती है।
श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा
आज सुबह से ही हजारों श्रद्धालु मंदिर की ओर पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे। भक्तों ने घंटों लाइन में लगकर भगवान के दर्शन किए। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, धूप-अगरबत्ती, और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा।
कैसे पहुंचे कुगती मंदिर?
भरमौर से कुगती की दूरी – लगभग 23 किलोमीटर।
वहां से मंदिर तक – 4 से 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा।
निकटतम मुख्य स्थल – भरमौर बस स्टैंड, जहां से टैक्सी या बस यात्रा शुरू होती है।