शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अंतर्गत छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। इस पहल के तहत वर्ष 2024 के बाद यूजी और पीजी में प्रवेश लेने वाले लगभग 50,000 छात्रों के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) अकाउंट बनाए जा चुके हैं, जिनसे वे अपना अंक तालिका और परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देख व डाउनलोड कर सकेंगे।
📘 पहला चरण 2024 बैच से शुरू
HPU द्वारा यह डिजिटल व्यवस्था यूजीसी के दिशा-निर्देशों और नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (NAD) के तहत की जा रही है। वर्ष 2024 में यूजी और पीजी में प्रवेश लेने वाले छात्र इस सुविधा का पहला लाभार्थी होंगे। विवि ने इन छात्रों की आधार आधारित एबीसी आईडी बनाकर उन्हें यूनिक डिजिटल पहचान दे दी है। जैसे ही उनकी पहली परीक्षा का परिणाम आएगा, विवि परिणाम को NAD पर अपलोड करेगा और उसे सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित करने के लिए आवेदन करेगा।
🗃️ पुराने बैच के छात्रों को करना होगा इंतजार
अभी यह सुविधा केवल 2024 बैच के लिए शुरू की गई है, जबकि 2022 से पहले के छात्रों के रिकॉर्ड फिलहाल NAD पर उपलब्ध नहीं होंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि पहले चरण में केवल 2024 के बाद के छात्रों के रिकॉर्ड ही ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इससे पहले 1.35 लाख छात्रों की एबीसी आईडी बनाई जा चुकी है, लेकिन रिकॉर्ड अपलोड की प्रक्रिया 31 दिसंबर की डेडलाइन तक पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते देरी हुई।
🌐 डिजिटल सुविधा से छात्रों को होगा सीधा लाभ
अब छात्रों को पारंपरिक अंकतालिकाओं या प्रमाणपत्रों की हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं होगी। वे देश के किसी भी कोने से अपना परीक्षा परिणाम, अंक तालिका और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज ABC पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इससे न केवल प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि फर्जी प्रमाणपत्रों पर भी रोक लगेगी और छात्रों का शैक्षणिक रिकॉर्ड सुरक्षित और प्रमाणिक रूप में उपलब्ध रहेगा।