Site icon रोजाना 24

सरकार ने दिया अध्यापक बनने का मौका.

चम्बा -: हिमाचल प्रदेश में जेबीटी अध्यापकों के 700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 50 फीसदी पद बैचवाइज और 50 फीसदी पद राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरे जाएंगे। 350 पद बैचवाइज पद भरने को नौ से 20 जुलाई तक 11 जिलों में काउंसलिंग शुरू होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विभिन्न जिलों को आवंटित किए गए पदों और काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी है। टेट पास जेबीटी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। आयोग के माध्यम से पद भरने के लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा। निदेशालय ने प्रदेश के 11 जिलों में भर्ती करने का फैसला लिया है। किन्नौर जिले में जेबीटी के सरप्लस पद होने के चलते वहां भर्ती नहीं होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने बिलासपुर जिले को 78, चंबा को 86, हमीरपुर को 36, कांगड़ा को 64, कुल्लू को 30, लाहौल एवं स्पीति को 10, मंडी को 148, शिमला को 90, सिरमौर को 66, सोलन को 70 और ऊना को 22 पद आवंटित किए हैं।

पदों की नियुक्ति के लिए मंडी में काउंसलिंग नौ जुलाई,शिमला में 10, चंबा में 11, बिलासपुर में 12, सोलन में 13, सिरमौर में 16, कांगड़ा में 17, हमीरपुर में 18, कुल्लू में 19, ऊना में 20 और लाहौल एवं स्पीति में 21 जुलाई को होगी। उधर, बीते साल प्रदेश सरकार ने टेट मेरिट के आधार पर जेबीटी के 700 पद भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। सभी जिलों में काउंसलिंग की गई। परिणाम घोषित होने से पहले मामला प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट पहुंच गया। सरकार ने कोर्ट में कई बार परिणाम घोषित करने की मंजूरी देने की गुहार लगाई लेकिन कोर्ट ने सरकार के ही नियमों का हवाला देते हुए अभी तक रोक बरकरार रखी है। कोर्ट ने नए नियम से भर्ती करने की सरकार को मंजूरी दी हुई है। उधर, सरकार ने अब नए सिरे से भर्ती करने का फैसला लिया है। नए नियम के तहत कुल 700 पदों में से 350 पद बैचवाइज और 350 पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने पहली अगस्त तक स्कूलों में रिक्त पदों को भरने का टारगेट रखा है। बीते दिनों शिक्षा सचिव डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट के समक्ष जल्द से जल्द रिक्त पद भरने की बात कही है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय भर्ती प्रक्रिया में जुट गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 145 जेबीटी पदोन्नत कर टीजीटी बना दिए हैं। मंगलवार को निदेशालय ने 98 जेबीटी को टीजीटी आर्ट्स, 11 जेबीटी को टीजीटी मेडिकल, 34 जेबीटी को टीजीटी नॉन मेडिकल और दो सीएंडवी को टीजीटी आर्ट्स के पद पर पदोन्नति दी है। इन शिक्षकों को अब 10300-34800 का पे स्केल और 3600 रुपये की ग्रेड पे मिलेगी। निदेशालय ने पदोन्नति आदेशों के साथ ही शिक्षकों के तबादला आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का रोहित जम्वाल ने पदभार संभाल लिया है। मनमोहन शर्मा का तबादला होने के बाद सरकार ने रोहित जम्वाल को निदेशक पद पर नियुक्त किया हैं।

Exit mobile version