Site icon रोजाना 24

अब किसने उठाया होली उतराला सुरंग मुद्दा ?

चम्बा -: आज विस उपाध्यक्ष हंस राज अपने भरमौर दौरे के दौरान होली घाटी में स्थित लाके वाली माता मंदिर पहुंचे.जहां उन्होंने पूजा अर्चना के पश्चात लोगों की समस्याएं भी सुनीं.लोगों ने उनके समक्ष होली उतरा ला सड़क व सुरंग मार्ग बनवाने का मुद्दा फिर से उठाया जिस पर विस उपाध्यक्ष ने कहा कि होली घाटी में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं हैं.जिसके लिए होली उतराला के बीच यातायात सम्पर्क होने की भूमिका भी अहम है.वे इस मामले को केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे.उन्होंने कहा कि वैसे होली व उतरा ला के बीच सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है.होली घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वे स्थानीय प्रशासन के साथ विशेष बैठक कर समाधान ढूंढेंगे.इस दौरे के दौरान वे पूर्व विस अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा से भी मिले.

Exit mobile version