Site icon रोजाना 24

मोटरसाईकल दुर्घटना में आईपीएच के जेई की मृत्यु.

: मोटर साईकल लुढ़का जेई की हुई मृत्यु.

प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात पुराना बस अड्डा के समीप एक मोटर साईकल गहरे नाले नें जा गिरी जिस कारण मोटर साईकल चालक की मृत्यु हो गई जबकि पिछली सीट पर सवार  घायल हो गया.मोटरसाईकल पर सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग भरमौर उपमंडल के कनिष्ठ अभियंता होशियार सिंह व विभाग के अन्य कर्मचारी सोमदत्त रात करीब साढे दस बजे सावनपुर की ओर से पुराना बस अड्डा की ओर जा रहे थे.बस अड्डा के समीप नाले के पास वे मोटरसाईकल सहित गहरे नाले में जा गिरे.स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया.जहां होशियार सिंह पुत्र हरी सिंह,निवासी सुक्की बाईं,तहसील चच्योट जिला मंडी की गम्भीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया.जहां से उसे डॉ रा.प्र.मै.कॉ.टांडा के लिए लिए रैफर कर दिया गया लेकिन होशियार सिंह ने बीच राह में ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.उधर दूसरी ओर घायल सोमदत्त पुत्र निकू राम निवासी सेरी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.इस दौरान पुलिस ने सोमदत्त के ब्यान भी दर्ज किए.अपने ब्यान में सोमदत्त ने कहा कि वह होशियार सिंह की  मोटर साईकल पर पीछे बैठे थे,बस अड्डा के पास पहुंचने पर मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर नीचे नाले में गिर गया.मोटर साईकल के साथ वे दोनों भी नाले मे जा गिरे.सोम दत्त के ब्यान के आधार पर पुलिस ने होशियार सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version