रॉक क्लाइबिंग ? अरे नहीं ! बिन रास्ते स्कूल जा रहे हैं यह बच्चे.

चम्बा -: रॉक क्लाईबिंग करके स्कूल पहुंचते हैं तियूला,फाटी,औरा के बच्चे.

बारह जून को औरा पंचायत में बादल फटने की आपदा के बाद पंचायत में पैदल मार्गों को हुए नुक्सान का खामियाजा इक्कीस दिनों बाद भी स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है.भारी बारिश के कारण औरा तियूला फाटी पैदल सड़क का लगभग 15 मीटर हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया है।ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को औरा तक पहुंचने एवं वापिस जाने के लिए 4 किमी लम्बे  वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है।जिस स्थान पर रास्ता गिरा है वहां पर गहरी खाई बन गयी है,जिसके पार जाना अत्यंत कठिन है.स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूली बच्चों को पर्वतारोहण की तरह जोखिम भरे तरीके मार्ग पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है.ऐसे हालात में किसी के साथ हादसा भी हो सकता है जिसके लिए भरमौर प्रशासन जिम्मेदार होगा.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि पंचायत में सड़क व पैदल मार्गों को बहाल करने के लिए लो नि वि को निर्देश दिए गए हैं अगर वहां पर पैदल मार्गों को अब तक नहीं सुधारा गया है तो वे इस बारे कार्यवाही करेंगे.