भूरे भालू ने किया हमला,भेड़ पालक हुआ घायल.

चम्बा-: भूरे भालू के हमले‌ से भेड़ पालक हुआ घायल.

गत दिवस 23 जून को कुगति की डुग धार में भेड़ें चला रहे कुगति गांव के भेड़ पालक रतन चंद पुत्र पंडतु राम पर भूरे भालू प्रजाति की मादा भालू ने हमला कर दिया.भालू के हमले से रतन चंद बुरी तरह घायल हो गया.रतन चंद के दिखने की आवाजें सुनकर साथी भेड़पालकों ने उसे भालू के चंगुल से छुड़ाया.रतन चंद को बीती रात ग्यारह बजे भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया.जहां से आज उसे चम्बा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है.वन्य प्राणी वन परिक्षेत्र अधिकारी दुनी चंद व राजस्व विभाग ने घायल को छ: हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

रतन चंद ने कहा कि सुबह ग्यारह बजे जब वह अपनी भेड़ों को चला रहा था तभी अचानक भूरे रंग एक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया उस दौरान भालू के दो शावक भी मौजूद थे शावक काफी छोटे थे जो कुछ दूरी पर ही रुके रहे.

घायल रतन चंद को अस्पताल तक पहुंचाने में पूरे बारह घंटे लग गए जिस दौरान उन्हें तेज पीड़ा के अनुभव से गुजरना पड़ा.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल की सहायता हेतु राजस्व व वन विभाग की टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया था.ताकि घायल के उपचार में देरी न हो.उन्होंने कहा कि भेड़ पालकों को जानवरों के हमलों का अक्सर सामना करना पड़ता है लिहाजा उन्हें ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.