अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर खालिस्तानी नारे, चार युवक हिरासत में

अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर खालिस्तानी नारे, चार युवक हिरासत में

अमृतसर, 24 मार्च: पंजाब के अमृतसर बस अड्डे पर हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) की बसों पर खालिस्तानी नारे लिखने और तोड़फोड़ करने के मामले में रामबाग थाना पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस यह खुलासा नहीं कर रही कि हिरासत में लिए गए युवक वही हैं जिन्होंने बसों पर नारे लिखे थे या वे सिर्फ आरोपियों के करीबी हैं।

आरोपियों के करीबियों पर दबाव बनाने की कोशिश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक उन आरोपियों के करीबी बताए जा रहे हैं, जो इस घटना में संलिप्त थे। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस इनसे पूछताछ कर मुख्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

कैसे हुई थी घटना?

शनिवार तड़के कुछ शरारती तत्वों ने बस अड्डे में खड़ी हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की चार बसों के शीशे तोड़ दिए और उन पर खालिस्तानी नारे लिख दिए।

इस घटना के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए और CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।

HRTC का बड़ा फैसला: 20 रूटों पर रात्रि बस सेवा बंद

इस घटना के बाद HRTC प्रबंधन ने पंजाब के लिए चलने वाली उन बसों की सेवाएं बंद कर दी हैं, जिनका रात्रि ठहराव पंजाब के किसी भी बस अड्डे पर होता था।

शनिवार को हुई HRTC प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंजाब के 20 रूटों पर रात्रि ठहराव वाली बसों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।

HRTC ने दर्ज करवाई FIR

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए HRTC ने संबंधित पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है। निगम प्रबंधन का कहना है कि जब तक पंजाब में सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक हिमाचल की बसों को रात में वहां नहीं रोका जाएगा।

खरड़ में भी हुई थी बस पर हमले की घटना

इससे पहले, 18 मार्च को मोहाली जिले के कस्बा खरड़ में भी हिमाचल की एक बस पर हमला हुआ था।

  • इस घटना में शामिल दोनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
  • गगनदीप सिंह (फाजिल्का) और हरदीप सिंह (रोपड़, हाल निवासी बल्लोमाजरा) नामक आरोपियों को काबू किया गया।
  • दोनों हमलावर ऑल्टो कार में आए थे और उन्होंने चेहरे ढके हुए थे।
  • हमले के समय बस में 25-30 यात्री मौजूद थे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

HRTC और हिमाचल सरकार की सुरक्षा को लेकर चिंता

HRTC की बसों पर बढ़ते हमलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग ने पंजाब में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

अब यह देखना होगा कि पंजाब पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है और HRTC की बस सेवाएं दोबारा कब तक सामान्य हो पाती हैं।