Site icon रोजाना 24

सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नेपाली मूल के व्यक्ति के ठिकाने से 348 बोतल अवैध देसी शराब बरामद

सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नेपाली मूल के व्यक्ति के ठिकाने से 348 बोतल अवैध देसी शराब बरामद

सोलन, 20 मार्च 2025। अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोलन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने मेरिडियन फैक्ट्री शामती के पास एक नेपाली डेरा पर छापा मारकर 348 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। मामले में 50 वर्षीय नेपाली मूल के शक्ति सिंह को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को बीएनएसएस, 2023 की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर पाबंद किया है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, 20 मार्च 2025 को थाना सदर सोलन की टीम शहर और आसपास के क्षेत्रों में गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मेरिडियन फैक्ट्री शामती के पास एक नेपाली मूल का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहा है और उसने अपने कमरे में बड़ी मात्रा में देसी शराब छिपाकर रखी है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी। तलाशी के दौरान कमरे से 29 पेटियां देसी शराब (कुल 348 बोतलें) बरामद हुईं। आरोपी शक्ति सिंह मौके पर कोई भी वैध लाइसेंस, परमिट या अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

आरोपी का विवरण

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शक्ति सिंह (50) पुत्र श्री राजा राग, निवासी गांव डाल्खा, सैनिक, तहसील नेपालगंज, जिला काठमांडू, भेरी आंचल, नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को बीएनएसएस, 2023 की धारा 35(3) के तहत पाबंद किया है।

आगे की जांच जारी

पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी सोलन और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की सप्लाई करता था या नहीं।

सोलन पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अपने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का यह अभियान अवैध नशा कारोबार और अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version