गोसण ने भरमौर को हराकर जीता चौरासी क्रिकेट कप.

चम्बा -: भरमौर हैलिपैड में आयोजित चौरासी क्रिकेट टूर्णामेंट गोसण क्रिकेट टीम व भरमौर जूनियरज़ को हरा कर जीत लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए गोसण की टीम ने निर्धारित पंद्रह ओवर में 76 रन बनाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरमौर जूनियरज मात्र एक रन से चूक गई.

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि आकाश कपूर ने विजयी टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता आयोजकों को ग्यारह हजार रुपये की योगदान राशी भी दी.इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बंटी कपूर ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें एचपीसीए का मंच मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि खेलों को व्यवसायिक रूप से अपनाया जाए,इसके लिए सरकार युवाओं को प्रेरित कर रही है. इसके लिए सरकार युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से कई कार्यक्रम चलाए हुए है.समापन समारोह में कैलाश कपूर,गगन पटियाल,संजय,अंकू राणा,शिव कुमार सहित कई भाजयुमो नेताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई.