सरकार रास्ता तो बना दो…स्कूल जाना है .

चम्बा -:  बादल फटने की घटना के बाद औरा गांव में हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं.खेतों में खरीफ की फसल बीज ने का समय भी बीत गया इसलिए लोग इस वर्ष खेती से होने वाली आय से हाथ धो चुके हैं.गांव में पेयजल व्यवस्था धीरे धीरे बहाल हो रही है.लेकिन सड़क व पैदल मार्ग के कारण अभी भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

रास्ते क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं.पंचायत में स्थित रावमापा औरा को जोड़ने वाले सड़क व पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं जहां से गुजरना बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़े लोगों के लिए भी जोखिम भरा है.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत में प्राकृतिक आपदा के कारण हो रही समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाए.

इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि प्रभावित पंचायत में लोगों के लिए राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.लोगों को पेयजल व्यवस्था बहाल कर दी गई है.वहीं सड़क व रास्तों की मुरम्मत के लिए लो नि वि जुटा हुआ है.उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को जल्द कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए हैं.