Site icon रोजाना 24

करंट लगने से विद्युत लाईन बिछाने वाले कर्मी की मृत्यु !

चम्बा -: मदन लाल पुत्र निधु राम गाँव धरोत डाकघर खुन्देल उप तहसील धारवाला जिला चम्बा उम्र 38 साल

6 वर्ष से U T R I शिमला -6 कम्पनी के अधीन बेलदार का काम करता था.इस कम्पनी ने बिजली विभाग से खंबो की तारो को कसने का ठेका लिया था.आज समय करीब 2:15 बजे दिन को प्रधान ग्राम पंचायत बतोट ने पुलिस चौकी गेहरा में सूचना दी कि मदन लाल की बिजली का करन्ट लगने के कारण मौत हो गई है ।इसी सूचना पर पुलिस चौकी गेहरा ने थाना भरमौर को सूचित किया.और मौका पर हालात तस्दीक किये.पुलिस ने मृतक के सगे भाई के बयान लिखे गए ।जिन्होंने कोई भी मुकदमा दर्ज करवाने से इनकार किया है। और मौत के विषय में किसी पर शक भी नहीं जताया है.पुलिस द्वारा धारा 174 cr.pc अमल में लायी जा रही है.

Exit mobile version